Posts
Showing posts from October, 2021
Career In Microfinance-माइक्रोफाइनेंस में भी कॅरियर
- Get link
- X
- Other Apps
Career In Microfinance-माइक्रोफाइनेंस में भी कॅरियर Career in Microfinance यदि आप सोशल सेक्टर (Social Sector) में कॅरियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो माइक्रोफाइनेंस (Microfinance) में बेहतर कॅरियर है। यहां सेवा भी है, समर्पण भी है और साथ ही अपने लिए आय का एक अच्छा जरिया भी। नोबेल पुरस्कार विजेता बांग्लादेश के मोहम्मद युनुस या फिर भारत के विक्रम अकूला दोनों ने ही माइक्रोफाइनेंस के जरिये न केवल लाखों गरीबों को जीने का जरिया मुहैया कराया, बल्कि इससे कई को रोजगार के मौके भी उपलब्ध कराए। इसके साथ-साथ अपने लिए दुनिया भर की शोहरत भी बटोरी है। आप भी इनकी तरह बनने की इच्छा रखते हैं, तो माइक्रोफाइनेंस में कॅरियर बना सकते हैं। माइक्रोफाइनेंस का दायरा परंपरागत वित्तीय क्षेत्र के उलट माइक्रोफाइनेंस जरूरतमंदों गरीबों को वित्तीय ऋण (Financial Loan) मुहैया कराता है। यह राशि 500 रुपये भी होती हैं और 50,000 भी। इनके दायरे में छोटे आय वाले वे सभी व्यक्ति होते हैं, जिनको व्यवसाय चलाने के लिए छोटी रकम भी जुटाना मुश्किल होता है। चूंकि बैंकों से ऋण लेना एक मुश्किल काम होता है, इसलिए माइक्रोफाइनेंस संस्थ...